आपके सुझाव आपकी पहचान बना सकते हैं। Your suggestions can make your identity.

If you like this post, Please Share it.

इंसान को महान उसकी छोटी - छोटी बातें बनाती है | बड़े - बड़े काम तो अक्सर गरीब लोगों द्वारा किये जाते है, लेकिन उनको कराने का श्रेय अमीर लोगों को ही जाता है | इसलिए कभी भी किसी गरीब की कोई पहचान नहीं बन पाती है और एक गरीब हमेशा ही अपनी गरीबी की जिंदगी जीकर या काटकर इस दुनियां को छोड़कर चला जाता है | किसी गरीब के गुजर जाने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है और न ही कोई किसी गरीब की मौत के लिए आंसू बहाता है, सिबाय उसके परिवार के | लेकिन वही अगर कोई ऐसा व्यक्ति गुजर जाएँ या किसी ऐसे व्यक्ति की मौत हो जाएँ | जिसकी अपनी एक पहचान हो तो पूरा देश उसके लिए शोक में चला जाता है | बहुत जगह पर शोक का आयोजन किया जाता है | या फिर पूरा दिन टीवी और न्यूज़ चैनल और न्यूज़ पेपर्स में उसी की चर्चा होती रहती है |

तो ऊपर दी जानकारी से आप समझ ही गए होंगे की पहचान किसे कहते है | जब आपकी किसी बात से हजारों, लाखों या करोंड़ों लोगों के ऊपर कोई फर्क पड़ता है तो ऐसे व्यक्ति को ही पहचान वाला बोला जाता है | और यदि किसी व्यक्ति की बात से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है तो ऐसे लोगों की कोई पहचान नहीं है और जिनकी कोई पहचान नहीं होती है वो सभी लोग अक्सर गरीब ही होते है |

तो आज की इस पोस्ट में हम आपको यही बताएँगे की आप अपनी पहचान कैसे बना सकते है और कैसे आप अपनी जिंदगी को गरीबी से निकाल कर अमीरी की तरफ ले जा सकते है |

आपके सुझाव आपकी पहचान बना सकते हैं। Your suggestions can make your identity.

आपकी जानकारी के लिए "मैं आपको एक बात बता दूं कि - इस ब्लॉग पोस्ट में लिखी गयी हर बात और हर शब्द केबल मेरे दिमाग का एक सुझाव है | ये लिखी हुई बातें न तो मैंने कहीं से सुनी है और न ही पढ़ी है | ये केबल और केबल मेरा सुझाव है |" इसी को सुझाव या मेरे विचार आप बोल सकते है | अगर यही चीजे में यहाँ किसी और से सुनकर लिखता या किसी और कि लिखी हुई बातों को पढ़कर लिखता तो ये मेरा सुझाव नहीं बल्कि किसी और की बातों को चोरी करके लिखना होता | तो आप एक बात और समझ लें, जब हम किसी और की बातों को या विचारों को अपने बताकर दूसरों को बताते है तो उसको चोरी करना बोला जाता है और जो व्यक्ति ऐसा करता है उसे चोर | जबकि यहाँ पर आपने कोई वस्तु नहीं चुराई है लेकिन आपने किसी के विचार तो चुराए है | अगर कोई किसी के विचार आपके सामने प्रस्तुत भी करता है और उसे चोर भी नहीं कहलवाना है तो जिसके विचार है उसका नाम भी आपको बताना होगा |

जैसे की हमारे देश के महान बिजनेसमैन रतन टाटा जी का एक विचार है -
"मिसाल कायम करने के लिए |
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है ||"

                                 - रतन टाटा

रतन टाटा जी की ऊपर लिखी दो लाइन किसी को दो लाइन ही दिख सकती है और किसी को पूरी जिंदगी | क्योंकि इन दो लाइन का सही अर्थ समझने में और उनको अपने जीवन में उतराने में कई साल का समय भी लग सकता है |
एक बात और ध्यान रखना -
कोई भी व्यक्ति ज्यादा मेहनत करने से और उसके पास ज्यादा पैसे होने से महान नहीं बनता है और न ही कोई अपनी पहचान बना सकता है | अपनी मेहनत और पैसे का प्रयोग किसी अच्छे सुझाव के साथ सही दिशा में किया जाएँ तो आपकी पहचान जरूरत बन सकती है |

मैंने अपने जीवन में अपनी एक छोटी सी पहचान बनाने की शुरुआत आज से लगभग 5 पहले की थी और मैंने "स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन" के साथ काम करना शुरू किया | जिस समय पर मैं इस संस्था से जुड़ा था तब तक इस संस्था से कोई भी नहीं जुड़ा था | यानी इस संस्था की शुरुआत मैंने ही की थी | और मैंने इस संस्था की शुरुआत इसलिए की थी क्योंकि मेरे दिमाग में एक सुझाव आया था की मैं इस प्रकार अपनी बेरोजगारी, गरीबी और दुसरे लोगों में अपनी एक पहचान बना सकता हूँ | और दुसरे लोगों में आपकी पहचान तभी बनेगी, जब आप दुसरे लोगों के लिए कुछ काम करेंगे | तो उसके लिए मैंने सोचा जिस प्रकार आज मैं पैसे के लिए परेशान हूँ | ऐसे न जाने कितने लोग होंगे जो आज अपनी जिंदगी गरीबी में जी रहे होंगे तो में अगर उन सभी को अपने साथ ले - लूं तो उनकी भी गरीबी ख़त्म हो जाएगी और मेरी भी | दोनों का ही काम हो जायेगा और संस्था की बजह से अपनी एक समाज सेवी की पहचान भी बन जाएगी |

बस मैं अपने इसी छोटे से विचार के साथ पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ और अब संस्था से लगभग 80 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके है | संस्था के साथ जुड़ें लोगों में से लाखों लोग ऐसे है जो आज मेरी बातों को मानते है और मेरे बताये तरीके से काम करते है जिससे उनकी हर महीने अच्छी इनकम हो जाती है तो आज मेरे एक सुझाव ने मेरी जिन्दगी तो बदली ही है और साथ में और भी लाखों गरीब और बेरोजगार लोगों की भी ज़िदगी बदली है |

आप यकीन मानिए :-
अगर मेरे साथ जुड़ा हर व्यक्ति मेरे सुझाव के अनुसार ही काम करे तो -

1. किसी भी व्यक्ति को अपना एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा |
2. किसी भी व्यक्ति को एक दिन में 2 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा |
3. किसी भी व्यक्ति को काम करने के लिए अपने घर से बहार नहीं जाना पड़ेगा |
4. किसी भी व्यक्ति को संस्था के काम से किसी से मिलना नहीं पड़ेगा |
5. किसी भी व्यक्ति को अपना मौजूदा काम नहीं छोड़ना पड़ेगा |
6. किसी भी व्यक्ति को कोई सामान बेचना या खरीदना नहीं पड़ेगा |
7. किसी भी व्यक्ति को किसी के आर्डर के नीचे काम नहीं करना पड़ेगा |
8. किसी भी व्यक्ति की एक महीने की इनकम 1 लाख रूपए से कम नहीं होगी |
9. किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कोई जोखिम या रिस्क नहीं लेना है |
10. किसी भी व्यक्ति का जब मन हो तब काम करे मन न हो तो काम न करें |

ऊपर बताई 10 बातों से आपको लग रहा होगा की ऐसा कोई काम नहीं हो सकता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें | ज्यादातर लोग ऊपर बताएं हुए कामों में से ही कोई न कोई काम करते है इसलिए ज्यादातर लोग गरीब ही है | लेकिन हम और हमारी संस्था जो काम करने के लिए आपसे बोलती है वो है आपके सुझाव और आपके विचार और आपकी सलाह | आपको एक लाख रूपए महीने बस आपकी सलाह देने के अपने विचार देने के और अपने सुझाव देने के ही मिलते है | ऐसा भी नहीं है कि जो काम में आपसे करवाने के लिए बोल रहा हूँ वो आपने कभी किया नहीं है सभी करते है | अगर मैं आपसे बोलू की मुझे कहीं घुमाने जाने का मन है तो आप एक हजार जगह बता दोगे की - आप मसूरी चले जाओ, कुल्लू मनाली चले जाओ, दुबई चले जाओ और न जाने क्या - क्या घुमने फिरने की जगह बता दोगे और अगर यही बात मैं आपसे बोलू की जो जगह आपने बताई है उन्ही को बताने का आपको पैसे मिलेंगे तो आपको बताने में क्या प्रॉब्लम है |

संस्था की सीधी पालिसी है -  संस्था कहती है मैं आपको अपना प्लेटफार्म दे रही हूँ जिसे बनाने में आपको बहुत पैसा, बहुत मेहनत और बहुत समय लगेगा | वो आपको बिलकुल फ्री में दे रही हूँ और आपको मेरे प्लेटफार्म से अन्य लोगों को अपनी सलाह, अपने सुझाव और अपनी जानकारी देनी है | अगर आपकी जानकारी लोगों को पसंद आएगी तो लोगों में आपकी पहचान बनेगी और अगर लोगों में आपकी पहचान बनेगी तो मैं आपको पैसे भी दूंगी |

अब आप इस बात को एक दिन में समझो या एक साल में या दस साल में ये आपके ऊपर है | मैं पिछले 5 साल से इसी सिद्धांत पर काम कर रहा हूँ और अब तक मेरी बात सुनकर या मेरी सलाह लेकर या जानकर या मेरी जानकारी से इस संस्था के साथ लगभग 80 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके है | तो मेरी अपनी एक पहचान भी बनी है | आज हमारे देश का कोई भी ऐसा जिला नहीं होगा जहाँ मुझे पहचानने वाले 10 से 20 लोग भी न हो | इस प्रकार हर दिन लगभग 4000 नये लोग संस्था से जुड़ते है | तो कुछ दिन में मेरे बाद जुड़ें हुए लोगों की संख्या 1 करोड़ हो जाएगी | यदि संस्था मुझे प्रति व्यक्ति 10 रूपए भी देती है तो मुझे 10 करोड़ रूपए मिल ही जायेगा | अब ऐसा नहीं है की जब 1 करोड़ लोग जुड़ जायेंगे तब संस्था मुझे पैसे देगी | संस्था तो मुझे हर महीने पैसे देती ही है | और हर महीने लोगों की संस्था बढ़ जाती है तो मुझे हर महीने और ज्यादा पैसे मिलते है |

मैं क्या काम करता हूँ संस्था में :-

अब आपके दिमाग में एक बात तो जरूर आरही होगी की मैं ऐसा क्या काम करता हूँ - तो जैसे की मैंने ऊपर 10 बातें बताई है वो काम तो करने ही नहीं है | तो में अपनी बात लोगों तक विडियो बनाकर या अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखकर पहुचता हूँ | जैसे अभी आप इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ रहे है इसमें मेरे विचार है | इससे मुझे 2 फायदे होंगे पहला - लोगों के बीच मेरी पहचान बनेगी और दूसरा - जितने ज्यादा लोग मेरे साथ काम करने के लिए इस संस्था में जुड़ेंगे उसके अनुसार इस महीने मुझे संस्था की तरफ से 10 -20 हजार अधिक मिलेगा | 

इस पोस्ट को लिखने में मुझे लगभग 20 मिनट का समय लगा है और ऐसे ही कोई विडियो बनाने में भी 10 से 20 मिनट का समय लगता है | और ये काम में अपने घर से ही मोबाइल द्वारा या अपने कंप्यूटर से कर लेता हूँ | मेरे विडियो देखकर और ब्लॉग पढ़कर हर दिन हजारों लोग संस्था के साथ जुड़ जाते है | और इससे मेरी हर महीने इनकम बढ़ जाती है |

तो जो लोग इस संस्था के साथ जुड़कर नाम और पैसा कमाना चाहते है वो लोग केबल तीन काम कीजिये |

1. ज्यादा से ज्यादा विडियो देखिये और ब्लॉग पोस्ट पढ़िए जिससे आपको काम करने की पूरी जानकारी मिल सके | जब तक आप सीखोंगे नहीं तब तक आपकी इनकम भी नहीं होगी |
2. विडियो देखकर और ब्लॉग पढ़कर जो आपने सीखा है, उससे आप अपनी खुद की विडियो बनायें और ब्लॉग पोस्ट लिखें, जिसमें अपने सुझाव या जानकारी जनता तक पहुंचाएं | जिससे लोगों में आपकी पहचान बढ़ेगी |
3. जितने ज्यादा लोगों को आपकी विडियो या ब्लॉग पोस्ट पसंद आयेगी उतने जायदा लोग आपके साथ जुड़ेंगे जिससे आपकी महीने की इनकम बहुत जल्दी 1 लाख रूपए महीने से ज्यादा हो जाएगी |

मुझे पहली इनकम कितने दिन बाद मिली थी :-

बहुत लोग पूछते है की हर महीने कितने रूपए मिलेंगे | तो इसका जबाब आपके ही पास है, जैसा आपका सुझाव होगा वैसी आपकी इनकम होगी | अगर आप मेरी बात करो तो इस संस्था से मुझे मेरी पहली इनकम 6 महीने बाद सातवें महीने में मिली थी जो लगभग 9500 रूपए थी | उसके बाद आज तक कभी भी मुझे 1 लाख रूपए महीने से कम कभी नहीं मिला | शुरुआत में, मैं काम ज्यादा करता था लेकिन इनकम कम मिलती थी और अब काम बहुत कम करता हूँ लेकिन इनकम बहुत ज्यादा मिलती है |

संस्था में काम क्या करना है :-

ज्यादातर लोगों को तो ऊपर जानकारी पढ़कर ही समझ में अगया होगा की संस्था में क्या काम करना है फिर भी कुछ लोगों को नहीं समझ आया हो तो आपको बता दें, संस्था के 24 YouTube चैनल है और 12 वेबसाइट है | अगर आपको हिंदी बोलना या लिखना आता हैं तो आप अपने विचार अपनी विडियो बनाकर संस्था के YouTube चैनल्स के द्वारा लोगों तक पहुंचा सकते है या फिर आप मेरी तरह अपनी ब्लॉग पोस्ट हिंदी में लिखकर संस्था की वेबसाइट द्वारा जनता तक पहुंचा सकते है | जितने ज्यादा लोग आपकी विडियो देखेंगे या जितने जायदा लोग आपकी ब्लॉग पोस्ट पड़ेंगे, उससे संस्था की इनकम होगी और वही इनकम आपको मिलेगी | आप जितने ज्यादा पुराने होते जायेंगे आपके साथ जुड़ने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जाएगी और उसी के अनुसार आपकी महीने की इनकम भी बढ़ती जाएगी | लोग अपने आप ही जुड़ते है, क्योंकि आज की डेट में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और स्मार्ट फ़ोन से लोग किसी न किसी की विडियो देखते ही है और वेबसाइट पर जानकारी पढ़ते ही है तो वही लोग आपकी भी पढेंगे |

तो अगर आपने अभी तक इस संस्था के साथ काम करना शुरू नहीं किया है तो आज से ही शुरू कर दीजिये जिससे जल्दी ही आपकी इनकम भी एक लाख रूपए महीने से अधिक हो जाएँ | इस संस्था की 2 वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन होता है, आप दोनों में से किसी पर भी कर सकते है या दोनों पर कर सकते है | जिसमें पहली है SPLCASH.COM जिसपर अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको विडियो बनाने और ब्लॉग लिखने का पैसा मिलेगा और दूसरी है SPLSTUDY.COM जिसपर आप अपना रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको विडियो देखने और ब्लॉग पढ़ने का पैसा मिलेगा |

दोनों ही वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री में होता है लेकिन जो लोग संस्था के साथ काम करके पैसे कमाना चाहते है उनका आई डी एक्टिवेट करने का चार्ज लगता है जो आपको ही वापिस मिल जाता है | चार्ज इसलिए लगता है, जिससे फालतू लोग रजिस्ट्रेशन न करें, जिससे संस्था की टीम का समय बर्बाद न हो | अगर आप काम करने के लिए रजिस्ट्रेशन करते है और संस्था में 2000 रूपए का काम कर देते है तो आपको आपका रजिस्ट्रेशन करवाने का खर्चा भी वापिस मिल जाता है | क्योंकि संस्था ऐसे लोगों से कोई पैसा नहीं लेती है जो लोग संस्था के साथ काम करते है | और जो लोग केबल दूसरों का टाइमपास करने के लिए रजिस्ट्रेशन करते है, उनका रजिस्ट्रेशन करवाने का खर्चा वापिस नहीं मिलता है |
तो अगर आपने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है या अपनी आई डी एक्टिवेट नहीं की है तो अपने पैसे खर्च करने से पहले आप इस संस्था के बारें में और इस संस्था के काम के बारें में अच्छे से जांच पड़ताल करलें और उसके बाद जब आपको लगे की आप इस संस्था से कुछ कमा सकते है तभी अपने 200 रूपए खर्च करें | कहीं ऐसा न हो की बाद में आप काम न कर पायें और जो अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपने 200 रूपए किसी से उधार लिए हो या किसी बैंक से लोन लिया हो तो आपकी पूरी जिंदगी उन 200 रूपए की क़िस्त या उधारी चुकाते - चुकाते ही निकल जाएँ | फिर बाद में मत कहना की आपकी बजह से आज मेरे ऊपर 200 रूपए का कर्ज या लोन हो गया है |

अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप "SPL LIVE LEARNING" YouTube चैनल की विडियो देखकर ले सकते है ||

इस संस्था से जुड़ने के आपको अनेक फायदे मिलते है, उन सभी की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर लिखी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए या फिर आप संस्था के चैनल "SPL LIVE LEARNING" की विडियो देखिये |

अगर आपने अभी तक आपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक करके अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और अपनी आई डी को लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये |

SPLCASH Registration

SPL STUDY Registration

SPLCASH NEW INCOME PLAN

नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए 

एक लाख रूपए महिना कैसे कमायें ?

खाली समय में पैसा कमाओं | EARN MONEY IN FREE TIME.

फ्री में संस्था के प्लेटफार्म से 1 लाख रुपए महीना कमायें | 

बेरोजगारी कैसे दूर करें ?

Earn Money Online In 2021 ! मोबाइल से 8 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमायें !

SPL STUDY में रिपीट INCOME कैसे मिलती है |

विडियो देखिये :-

SPL की वेबसाइट collegestar.in पर ब्लॉग कैसे लिखें |

मोबाइल पर विडियो देखने का 2 लाख रुपये महिना तक कैसे मिलेगा ।

SPL STUDY से ज्यादा पैसा कैसे कमाये, आपके सभी सवालों के जबाब ।

SPLSTUDY.COM में वीडियो देखने और ब्लॉग पढ़ने की अपनी इनकम कैसे पता करें।।

मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !

मोबाइल से करो ये काम मिलेगा 500 रुपये घंटा ! 

आपके पास मोबाइल है तो मिलेगा 30 हजार रुपये महिना

 

 

.

Comments (5)


.

Reply Comments