If you like this post, Please Share it.
सोच बदलने से इंसान अमीर कैसे बन जाता है | सोच का और अमीर बनने का आपस में क्या सम्बन्ध है | कभी आपने गौर किया है कि हर कामयाब व्यक्ति या हर मोटिवेशनल स्पीकर, ये क्यों बोलता है कि अमीर बनना है तो अपनी सोच को बदलिए |
तो आज की इस पोस्ट में हम यही जायेंगे की आप अपनी सोच को बदल कर कैसे अमीर बन सकते है | आखिर हमें अपनी सोच में ऐसा क्या बदलना है जिसको बदलने के लिए लोग बोलते है | हर कोई कहता है अपनी सोच को बदलिए, जब तक आप अपनी सोच नहीं बदलेंगे आपको कामयाबी नहीं मिलेगी | अगर आपको अमीर बनना है तो आपको अपनी सोच बदलनी पड़ेगी | लेकिन कभी किसी ने ये नहीं बताया की सोच में बदलना क्या है | तो चलिए आज आपको मैं बताऊंगा की आप अपनी सोच को कैसे बदल सकते है और जिन लोगों को हम पॉजिटिव सोच वाले बोलते है उनके सोचने का तरीका क्या होता है जो हर आदमी नहीं सोच सकता है |
तो आज आप जानेंगे की अमीर लोग क्या सोचते है और एक व्यक्ति जो अमीर नहीं बन पाता वो क्या सोचता है |
सोच यानि हमारा मन - हमारी सोच या मन गूगल की तरह काम करता है | जैसे आप गूगल में कुछ भी सर्च करेंगे तो उसी से जुडी हजारों जानकारी आपको निकाल कर दे देगा | वैसे ही हमारी सोच है | हम जैसा सोचते है हमारा मन भी हमें वैसे ही विचार या जानकारी निकल कर देता है |
अगर आप पढाई के विषय में सोचेंगे तो आपका दिमाग आपको पढ़ाई - लिखाई से जुडी हजारों जानकारी निकल कर दे देगा कि आपको क्या पढ़ना चाहिए, आपको अच्छी किताबें कहाँ मिलेगी, किस दूकान पर किताबें सस्ती मिलती है , कौन सा टीचर अच्छा पढ़ाता है |
अगर आप किसी लड़की को पटाने की सोचेंगे तो आपका दिमाग, लड़की पटाने के तरीके आपको बतायेंग, कि लड़कियों को कैसे लड़के अच्छे लगते है, लड़कियों के सामने कैसे बात करनी चाहिए, आप जिस लड़की को पटाना चाहते है, उसका नाम कैसे पता चलेगा, वो किस कॉलेज में पढ़ती है, आप उसको कहाँ मिल सकते है | आप उसको इम्प्रेस करने के लिए क्या कर सकते है |
अगर आप चोरी करने की सोचेंगे तो आपका दिमाग आपको चोरी करने के हजारों फायदे और नुकसान बता देगा | अब आपके दिमाग ने तो आपको जानकारी निकाल कर दे दी, अब आप उसका सही प्रयोग करते है या गलत ये आपके कर्मों के ऊपर है | वैसे ही एक अमीर व्यक्ति की सोच और एक गरीब व्यक्ति की सोच होती है | अमीर का अर्थ ये नही है कि किसी अमीर आदमी की सोच से है, अमीर से मेरा अर्थ है ऐसे आदमी की सोच से जो आगे चलकर एक अमीर व्यक्ति बन जाएगा अपनी सोच के बल पर |
तो चलिए नीचे कुछ पॉइंट से समझते है की एक अमीर और एक गरीब व्यक्ति क्या सोचता है |
1. किसी भी काम को शुरू करने से पहले गरीब व्यक्ति उस काम से होने वाली इनकम के बारे में सोचता है, जबकि अमीर व्यक्ति किसी काम को शुरू करने में लगने वाले खर्चो के बारे में सोचता है |
2. किसी काम को शुरू करने से पहले गरीब सोचता है कि वो इस काम को करके बदनाम तो नहीं हो जाएगा, जबकि अमीर सोचता है कि वो इस काम को करके कितना पोपुलर हो जाएगा |
3. गरीब व्यक्ति को दुसरे लोगों की इनकम दिखाई देती है और अपने खर्चे, जबकि अमीर व्यक्ति दूसरों की मेहनत और खर्चे देखता है उसके आधार पर अपनी इनकम निकालता है |
4. गरीब लोग खुद मेहनत करके पैसे कमाना चाहते है, जबकि अमीर लोग दूसरों से काम कराने के लिए अपनी एक टीम बनाते है और खुद लीडर बनकर उस टीम से काम करबाते है |
5. गरीब लोग अपने द्वारा किये काम का पैसा लेना चाहते है, लेकिन दुसरे लोगों से अपना काम फ्री करबाना चाहते है, जबकि अमीर लोग दूसरों के लिए अपना पैसा लगाकर काम शुरू करते है और दूसरों से काम करबाने का उनको पैसा देते है | फायदा और नुकसान वो खुद झेलते है |
6. गरीब लोग एक दिन में अमीर बनना चाहते है, जबकि अमीर लोगों को ये पता होता है की वो जब तक काम को सीखेंगे नहीं वो अमीर नहीं बन पाएंगे |
7. गरीब लोग पैसे कमाने के लिए काम करते है और अमीर लोग नाम कमाने के लिए काम करते है और जिसका नाम हो जाता है वो अमीर बन चूका होता है |
8. गरीब लोग दूसरों के यहाँ नौकरी करना यानि गुलामी करना पसंद करते है, जबकि अमीर लोग अपना काम करना पसंद करते है | क्योंकि एक गुलाम कभी बादशाह नहीं बन सकता है |
9. गरीब व्यक्ति कोई बड़ा काम इसलिए नही करता है कि वो अकेला कैसे कर पायेगा. अमीर लोग बड़ा काम इसलिए कर लेते है कि उनको पता होता है कि वो एक इंसान है और इंसान से बड़ा कोई काम नहीं होता है |
10. गरीब व्यक्ति किसी काम को शुरू करने में रु. 1000/- खर्च हो रहे हो तो डूबने के डर से नहीं करेगा, चाहे शौक करने में वैसे ही उड़ा दे, लेकिन अमीर व्यक्ति किसी नये काम को शुरू करने में कितने भी पैसे खर्च करके उस काम से इनकम करने का रिस्क लेगा |
11. गरीब पैसे को ज्यादा कीमती समझता है और अमीर लोग समय को ज्यादा कीमती समझते है |
12. गरीब लोग सरकार से पैसे लेना चाहते है जबकि अमीर लोग सरकार को पैसे देते है |
13. गरीब लोग इनकम टैक्स के डर से अपनी इनकम कम ही रखना चाहते है और अमीर लोग अपनी इनकम और ज्यादा बढ़ाते है, जिसके देश की गरीब जनता को उनके द्वारा दिए टैक्स का ज्यादा फायदा मिल सके |
14. गरीब सोचते ज्यादा है और काम कम करते है जबकि अमीर सोचते कम है और काम ज्यादा करते है |
15. गरीबो को अपना पैसा डूबने का बहुत डर रहता है, जबकि अमीर सोचते है ये काम करके देख लेते है या तो पैसा आएगा नहीं हो कुछ सीखने को मिलेगा |
16. गरीब अपना काम समय से करते है जबकि अमीर लोगों के काम का कोई समय नहीं होता है |
17. गरीब लोग कभी भी नेटवर्क नहीं बनाते है, जबकि हर अमीर व्यक्ति नेटवर्क से ही अमीर बना है |
18. गरीब लोगों की कोई टीम नहीं होती है जबकि अमीर लोग एक बहुत बड़ी अपनी टीम बनाते है जो उनके लिए काम करती है |
19. गरीब लोग अपना समय बेचते है और अमीर लोग दुसरे लोगों का समय खरीदते है |
20. गरीब नौकरी करने के लिए पढ़ाई करते है और अमीर लोग अपने यहाँ नौकरी करने वाले लोगों को संभालने के लिए पढ़ाई करते है |
तो दोस्तों आपको मैंने ऊपर जो पॉइंट बताये है उससे आप समझ गए होंगे की आपको अपनी सोच में क्या बदलना है | यदि आपने अपनी सोच बदल ली तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता और अगर आप अपनी सोच नहीं बदल सकते हो तो तकदीर क्या बदलोगे |
जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताना | धन्यवाद |
10 बेरोजगार बताने का मिलेगा 2 करोड़ रुपये !
online genital herpes medication are there alternatives to jardiance diabetic drugs starting with b
fda approved smoking cessation medications new medication for quitting smoking buy prescription painkillers online
how to get letrozole without a prescription albenza 400 mg sale aripiprazole drug
sleeping pills online buy sleeping pills order online online weight loss clinic prescription
order minocin generic minocycline where to buy order generic requip 2mg