If you like this post, Please Share it.
इस दुनियां में जितने भी आज अमीर लोग है वो सभी अपनी बुद्धि या दिमाग का प्रयोग करके ही अमीर बने है | लेकिन बुद्धि तो हर गरीब में भी होती है | गरीबों के पास भी दिमाग होता है तो फिर गरीब - गरीब क्यों रह जाते है | तो आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे | कि जो लोग आज गरीब है वो क्यों गरीब है ?
रोजाना 5 Minute में 10 लोगों के Registration कैसे कराएं ?
अगर आपके पास कोई चीज है और अगर आपने उसका सही प्रयोग करना नहीं सीखा है तो वो चीज आपके लिए बिल्कुल बेकार है | जैसे अगर आपके पास एक बहुत ही बढियां तलवार है लेकिन आपको तलवार चलाना ही नहीं आता है | अब अगर आपको किसी युद्ध में भेज दिया जाये तो तलवार होते हुए भी आप वो युद्ध नहीं जीत सकते है | मानकर चलो आप किसी युद्ध में नहीं जाते है | आप वो तलवार लेकर अपने घर आजाते है तो फिर आप उस तलवार से क्या करोगे | या तो आप लोगों को वो तलवार दिखाकर डराओगे, या उस तलवार से अपने घर में चाकू की तरह सब्जी काटोगे | या फिर आप एक काम और कर सकते हो की उस तलवार को अपने घर के किसी कौने में डाल कर के छोड़ दोगे | उसका बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करोगे | इसलिए वो तलवार एक दिन अपने आप ही जंग से खराब हो जाएगी और किसी भी काम की नहीं रहेगी | यही कारण है की सभी के पास बुद्धि होते हुए भी वो अमीर नहीं बन पाते है | जैसे किसी के पास तलवार होने से वो युद्ध नहीं जीत सकता है | जब तक की उसको तलवार चलाना या बुद्धि का प्रयोग करना अच्छे से न आजाये | अगर आप अपनी बुद्धि का या दिमाग का प्रयोग नहीं करेंगे तो आपके दिमाग को भी तलवार की तरह ही जंग लग जाएगी और वो आपके किसी भी काम का नहीं रहेगा |
अब बात आती है की बुद्धि का प्रयोग करना कैसे सीखें | तो इसमें आपको अपनी सोच अमीरों की तरह ही रखनी होगी | जैसे अमीर लोग अपने फ्री समय में कुछ न कुछ सीखते ही रहते है | और वो अपने दिमाग को रोजाना ट्रेनिंग देते है | जिससे उनको हर दिन कुछ नया सीखने को मिल जाता है | और जब तक हम अपने दिमाग में कुछ नया भरेंगे ही नहीं तो हमारा दिमाग खाली ही रहेगा और खाली दिमाग सैतान का घर होता है ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी | अगर आपका दिमाग खाली है तो उसमें सैतान रहता होगा | अब आप उस सैतान से क्या उम्मीद कर सकते है की वो आपको अमीर बनने के तरीके बताएगा | नहीं सैतान तो ऐसे ही काम करेगा जिनसे आपको नुक्सान हो | लेकिन गरीब लोग कभी भी अपने दिमाग को ट्रेनिंग नहीं देते है वो सीखने में अपना समय खराब नहीं करते है वो सीधा काम करने पर ध्यान देते है | जिससे उनको चार पैसे की कमाई हो जाएँ | लेकिन अमीर लोग पहले अपने दिमाग को ट्रेनिंग देकर भरते है और जिस प्रकार गरीब अपने पेट को रोज भरता है वैसे ही अमीर लोग अपने दिमाग को भी रोज भरते है | यानी गरीब केबल गर्दन से नीचे भरने की कोशिश करते है जो 1 से 2 दिन में गटर में चला जाता है | लेकिन अमीर लोग रोजाना अपने दिमाग को भी भरते है जो जीवन भर उनके साथ रहता है | इसलिए अमीर बन जाते है |
अब कुछ लोगों का सवाल ये होगा की हम ट्रेनिंग कहाँ से ले | जिससे हमारा भी दिमाग सही काम करने लग जाएँ | तो आप जिस फिल्ड में काम करना चाहते है | उसी चीज के बारे में आपको सीखना पड़ेगा | सबसे पहले तो ये पता करों की आप जिस काम को अभी कर रहे है | क्या कोई व्यक्ति उस काम को करके अमीर बना है | अगर उस काम को करके कोई अमीर नहीं बना है तो आप भी नहीं बनेंगे तो ऐसा काम करने से कोई फायदा ही नहीं है और यदि उसी काम को करके आपसे पहले काम करने वाला कोई अमीर बन चूका है तो फिर आपको आगे काम करते रहना है | आपसे पहले जो लोग उस काम को करके अमीर बने है | उनके बारें में आपको जानना पड़ेगा | वो लोग कैसे काम करते थे वो सभी काम आपको भी करने पड़ेंगे | साथ में आपको ये भी उन लोगों से सीखना है की उनकी कौन सी गलती से उनका काम कम हुआ था तो वो गलती आपको नहीं करनी है | जिस भी काम को आप करना चाहते है उस काम की आपको छोटी से छोटी बात अच्छे से पता होनी चाहिए | तभी आप उस काम में सफल हो पाएंगे | और किसी भी काम के बारें में किसी को भी पहले से कुछ पता नहीं होता है | सब कुछ सभी को धीरे - धीरे सीखन पड़ता है | तो अगर आपको पहले से कुछ नहीं आता है तो इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है | आप भी सीख जायेंगे और एक दिन उस काम को आप सबसे अच्छा भी कर सकते है |
जो लोग हमारे साथ यानि संस्था "स्पेसिल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन" के साथ काम करते है और जिनकी इनकम हर महीने बहुत कम होती है या एक लाख रूपए महीने से भी कम होती है तो ऐसे लोग अभी अपनी बुद्धि का प्रयोग नहीं कर रहे है | यानि अभी उन्होंने SPL के बारें में पूरी जानकारी ही नहीं ली है | ऐसे लोगों ने अभी तक काम करना ही नहीं सीखा है | और जब तक आप सीखेंगे नहीं तब तक आप कोई अच्छा काम नहीं कर पायेंगे और जब तक आपका काम अच्छा नहीं होगा तब तक आपकी महीने की इनकम भी अच्छी नहीं होगी |
इसलिए अगर आपको SPL से हर महीने एक लाख रूपए या उससे ज्यादा की इनकम करनी है तो आप इस वेबसाइट की सभी पोस्ट को अच्छे से एक - एक करके रोजाना पढ़ें और संस्था की अन्य वेबसाइट को भी अच्छे से पढ़ें और संस्था के YouTube चैनल्स की वीडियो को भी रोजाना देखें और सीखें | जिस दिन आपके सभी डाउट क्लियर हो जायेंगे उसके बाद आप काम भी अच्छा करोगे और आपकी महीने की इनकम कम से कम 1 लाख रूपए महीने तो गारंटी के साथ होगी |
SPL STUDY LIFETIME INCOME CHART यहाँ क्लिक करके देखें
( आप कितने पैसे कमाएंगे? यहाँ क्लिक करके देखिये )
रोजाना 2 घंटे सीखें, 2 मिनट काम करें और 2 हजार कमाएं।
अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप "SPL LIVE LEARNING" YouTube चैनल की विडियो देखकर ले सकते है ||
इस संस्था से जुड़ने के आपको अनेक फायदे मिलते है, उन सभी की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर लिखी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए या फिर आप संस्था के चैनल "SPL LIVE LEARNING" की विडियो देखिये |
अगर आपने अभी तक आपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक करके अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और अपनी आई डी को लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये |
नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए
रोजाना 2 घंटे सीखें, 2 मिनट काम करें और 2 हजार कमाएं।
SPL STUDY में FREE REGISTRATION करवाकर ज्यादा पैसे कमाएं |
आपके सुझाव आपकी पहचान बना सकते हैं।
एक लाख रूपए महिना कैसे कमायें ?
खाली समय में पैसा कमाओं | EARN MONEY IN FREE TIME.
फ्री में संस्था के प्लेटफार्म से 1 लाख रुपए महीना कमायें |
SPL के YouTube चैनल्स के लिए VIDEO का पूरा TITLE सही FORMAT में कैसे लिखें?
SPL STUDY में रिपीट INCOME कैसे मिलती है |
विडियो देखिये :-
SPL की वेबसाइट collegestar.in पर ब्लॉग कैसे लिखें |
मोबाइल पर विडियो देखने का 2 लाख रुपये महिना तक कैसे मिलेगा ।
SPL STUDY से ज्यादा पैसा कैसे कमाये, आपके सभी सवालों के जबाब ।
SPLSTUDY.COM में वीडियो देखने और ब्लॉग पढ़ने की अपनी इनकम कैसे पता करें।।
मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !
how to buy dramamine 50 mg how to buy dramamine order dramamine 50 mg
Very well voiced certainly. . custom papers online medical paper writing service for medical doctors buy cheap papers online pay for someone to write your paper
Superb write ups. Appreciate it. assignment help i need help writing a essay medical school application essay help professional essay help undergraduate dissertation masters dissertation help online dissertation writing mba dissertation help doctoral defense https://essayssolution.com
You made the point! buy custom papers online academic paper writing service uk technical paper writing service white paper writing services