If you like this post, Please Share it.
आज के समय में पैसे कमाना जितना कठिन है उतना ही आसान भी है | अगर केबल मेहनत करेंगे और अपना दिमाग नहीं लगायेंगे तो आपके लिए पैसे कमाना बहुत कठिन होगा | लेकिन यदि आप मेहनत के साथ थोड़ा सा अपना दिमाग प्रयोग कर लेंगे तो आपके लिए पैसे कमाना बहुत आसान हो जायेगा |
आज की ये पोस्ट ऐसे लोगों के लिए है जो लोग केबल अपने मोबाइल पर वीडियो देखकर या ब्लॉग पोस्ट पढ़कर ज्यादा पैसे कमाना चाहते है | अगर आप भी उन्ही में से है जो केबल अपने मोबाइल पर वीडियो देखकर या ब्लॉग पढ़कर लाखों रूपए महीने कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए और समझिये | अगर आप इस पोस्ट में बताया हुआ काम रोजाना अपने मोबाइल से करते है तो आपकी महीने की इनकम बहुत जल्दी एक लाख रूपए या उससे अधिक हो जाएगी | लेकिन अगर आप केबल टाइमपास की तरह पढ़कर छोड़ देंगे तो फिर आप जैसे हो वैसे ही मेहनत करते रहना और जो अभी कमाते हो वही मिलेगा |
आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है और ऐसा कोई भी व्यक्ति आपको नहीं मिलेगा जो अपने मोबाइल पर वीडियो नहीं देखता होगा | लेकिन जो लोग अपने मोबाइल पर वीडियो देखते है उन सभी को वीडियो देखने का पैसा नहीं मिलता है | बहुत कम लोग है जो सभी लोगों के वीडियो देखने का पैसा ले लेते है और जिससे उनकी महीने की इनकम बहुत अधिक हो जाती है | अगर आपको भी वीडियो देखकर या ब्लॉग पढ़कर ज्यादा पैसे कमाने है तो फिर आपको भी बहुत अधिक लोगों के वीडियो देखने का पैसा मिलना चाहिए तभी आपकी महीने की इनकम अधिक होगी | तो आज की इस पोस्ट में हम आपको यही बताएँगे की आप कैसे उन लोगों के वीडियो देखने का पैसा ले सकते है जो केबल वीडियो देखकर या ब्लॉग पढ़कर छोड़ देते है और उससे होने वाली इनकम को नहीं लेते है |
सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए की वीडियो से और ब्लॉग से कमाई कैसे होती है | जब तक आपको ये पता नहीं होगा तब तक आप केबल मेहनत ज्यादा करेंगे और आपको इनकम कम होगी | और अगर आपकी इनकम सही नहीं होती है तो फिर आप परेशान रहेंगे और काम करना ही बंद कर देंगे | इसलिए मैंने अपने साथ काम करने वाले सभी लोगों को हजार बार बोला है की ज्यादा मेहनत करने से ज्यादा इनकम नहीं होती है बल्कि काम को सही तरीके से करने से इनकम अधिक होती है | बस लोग इसी बात में कंफ्यूज रहते है कि काम करने में और सही तरीके से काम करने में क्या अंतर है ?
तो चलिए अब आपको बताते है | अगर आप अपने मोबाइल से रोजाना 2 घंटे वीडियो देखते है या ब्लॉग पढ़ते है तो उससे आप रोजाना 2 पैसे भी कमा सकते है और उतने ही काम से आप रोजाना 2 हजार भी कमा सकते है | काम आपको उतना ही करना पड़ेगा | तो चलिए अब समझते है कैसे ?
अगर आपने कभी YouTube पर वीडियो देखी होगी तो हर YouTuber अपनी वीडियो में बोलता है की आप मेरे चैनल को सब्सक्राइबर कीजिये | तो क्या आपके सब्सक्राइब करने से उसको कोई इनकम होती है तो ऐसा कुछ भी नहीं है | आप किसी का भी चैनल सब्सक्राइब कीजिये या मत कीजिये उससे YouTube चैनल वाले को कोई इनकम नहीं होती है | लेकिन उसे एक सब्सक्राइबर मिल जाता है | जिससे आप उसके चैनल की वीडियो को बार - बार देखेंगे, क्योंकि आपके पास हर बार नोटिफिकेशन आएगा जब भी वो अपने चैनल पर कोई वीडियो अपलोड करेगा | और जितने अधिक लोग किसी चैनल को सब्सक्राइब करेंगे उस चैनल की वीडियो पर उतने की ज्यादा व्यूज आयेगने यानी ज्यादा लोग वीडियो देखेंगे | जब ज्यादा लोग वीडियो देखेंगे तो वीडियो पर ads भी ज्यादा आयेंगे | जिससे उनकी इनकम अधिक होगी | लेकिन आपने यहाँ देखा की इनकम तो केबल आपके वीडियो देखने से हुई | लेकिन आप उस चैनल के केबल सब्सक्राइबर है इसलिए वो इनकम आपको नहीं मिलेगी और जिसका YouTube चैनल है उसी को मिलेगी | लेकिन यदि आप भी उस YouTube चैनल में सामिल होते है तो आपको भी उस इनकम में से कुछ पैसे मिल सकते थे | हमारी संस्था बस यही काम करती है | हमारी संस्था में जो भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेता है | वो संस्था के द्वारा किये गए सभी कामों में शामिल हो जाते है | जिससे संस्था के सभी प्लेटफार्म से होने वाली इनकम में सामिल हो जाते है |
यानी संस्था पूरे महीने में जितने रूपए का भी काम करेगी, उसमें से आपके द्वारा जो काम किया गया है, उसका पैसा आपको मिलेगा |
अब बात आती है कि आपको वीडियो देखने का पैसा कैसे मिलता है ? तो सबसे पहले आप एक बात अच्छे से जान लीजिये की कोई भी एक व्यक्ति पूरे महीने में अधिक से अधिक 5 रूपए की वीडियो देख सकता है या ब्लॉग पढ़ सकता है | उससे अधिक कोई भी एक व्यक्ति पूरे महीने में न वीडियो देख सकता है और न ब्लॉग पढ़ सकता है | तो अब यहाँ सवाल ये आता है कि जब एक व्यक्ति पूरे महीने में 5 रूपए से अधिक की न वीडियो देख सकता है और न ब्लॉग पढ़ सकता है तो उसको अधिक पैसे कैसे मिलेंगे | ऐसे तो 5 रूपए के लिए न तो कोई वीडियो देखेगा और न ब्लॉग पढ़ेगा | तो चलिए अब यही आपको बताते है की आपको हर महीने केबल 5 रूपए का काम करने पर ही 5 लाख रूपए कैसे मिल सकता है |
देखिये मानकर चलिए कोई YouTube चैनल है जिसपर 1000 सब्सक्राइबर है तो उसका प्रत्येक सब्सक्राइबर 5 रूपए की वीडियो हर महीने देखता है तो उसको एक महीने में कितने रूपए की कमाई होगी , यानी 5000 हजार रूपए की और यदि किसी के 1 लाख सब्सक्राइबर है और हर सब्सक्राइबर 5 रूपए की वीडियो हर महीने देखता है तो कितने रूपए की कमाई होगी, यानी 5 लाख रूपए की | इसलिए YouTube चैनल वाले अपने सब्सक्राइबर बढ़ाते है | जिससे अगर किसी के सब्सक्राइबर 10 लाख हो जाएँ और हर सब्सक्राइबर केबल एक - एक रूपए की भी वीडियो पूरे महीने में देखता है तो उसकी महीने की कमाई 10 लाख रूपए हो जाएगी | जबकि 1000 सब्सक्राइबर वाले YouTube चैनल वाले को भी उतनी ही वीडियो अपलोड करनी पड़ेगी और 10 लाख सब्सक्राइबर वाले को भी उतनी ही वीडियो अपलोड करनी पड़ेगी | यहाँ दोनों ही लोगों ने मेहनत तो बराबर की है, लेकिन इनकम दोनों की बहुत ही अलग - अलग होगी |
यही प्रोसेस SPLSTUDY.COM में लागू होता है | वीडियो तो हर व्यक्ति बराबर रूपए की ही देखता है, लेकिन कुछ लोगों को बहुत कम पैसे मिलते है और कुछ लोगों को बहुत अधिक पैसे मिल जाते है | इसका कारण है उनके सब्सक्राइबर | जिस प्रकार हम YouTube पर अपने सब्सक्राइबर बढ़ाते है वैसे ही SPLSTUDY.COM में भी हमें अपने सब्सक्राइबर बढाने होते है |
यहाँ पर आपके एक सब्सक्राइबर से आपको हर महीने कम से कम 1 रूपए की इनकम होगी और अगर आपका सब्सक्राइबर काम करने वाला है तो उसी सब्सक्राइबर से आपको हर महीने 100 रूपए तक की इनकम होगी |
जैसे अगर आपके सब्सक्राइबर केबल 100 है तो उनसे आपको हर महीने 10 हजार रूपए तक मिलेगा और यदि आपको अपनी इनकम एक लाख रूपए महीने करनी है तो आपको अपने एक्टिव सब्सक्राइबर 1000 हजार करने होंगे | इसी प्रकार जैसे - जैसे आपके सब्सक्राइबर बढ़ते जायेंगे उसी के अनुसार आपकी महीने की इनकम भी बढ़ती जाएगी |
अगर आपको ऐसा लगता है की आपके एक हजार सब्सक्राइबर एक लाख रूपए की वीडियो देख लेंगे | इसलिए आपको एक लाख रूपए मिलेगा तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है | संस्था मानकर चलती है की आपके एक हजार सब्सक्राइबर ज्यादा नहीं तो कम से कम 1000 रूपए की तो वीडियो देखेंगे | अगर आपके सभी सब्सक्राइबर मिलकर 1000 रूपए की वीडियो देखते है और आप उस महीने कम से कम 2 रूपए की वीडियो देखते है तो आपको पूरा 1 लाख रूपए मिलेगा | जिसमें से 1000 रूपए आपकी टीम के द्वारा जो वीडियो देखी गयी है वो आपको मिलेगा और 99 हजार रूपए आपको संस्था की तरफ से मिलेगा |
यदि आप पूरे महीने में केबल 1 रूपए की विडियो देखते है तो आपको केबल 50 हजार रूपए ही मिलेगा | यानी आपके 1 रूपए का कम काम करने की बजह से आपकी इनकम 50 हजार रूपए कम हो जायगी |
अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे होता है ? तो आपको बता दें, इस संस्था का कोई मालिक नहीं है | जो इस संस्था में काम करता है वही मालिक है और जो जितना ज्यादा काम इस संस्था को आगे बढाने के लिए करता है वही सबसे बड़ा मालिक है | अब ऐसा तो कभी नहीं होगा की हर व्यक्ति इस संस्था में अपना रजिस्ट्रेशन कर लेगा | तो आपकी जानकारी के लिए बता दें | 99% लोग केबल वीडियो देखकर या ब्लॉग पढ़कर छोड़ देते है जो अपना रजिस्ट्रेशन ही नहीं करते है और जो रजिस्ट्रेशन भी कर लेते है तो अपनी आई डी को एक्टिवेट नहीं करते है | और पैसे केबल उन्ही को मिलते है जिनकी आई डी एक्टिवेट होती है और जिन्होंने कम से कम एक महीने में 20 दिन काम किया हो और अपनी आई डी को लॉग इन किया हो | लेकिन काम तो हर व्यक्ति करता है | जो कोई भी चाहे वीडियो देखे या ब्लॉग पढ़े इनकम तो सभी से उतनी ही होती है चाहे उसका रजिस्ट्रेशन हो या न हो | लेकिन पैसे तो हर महीने केबल उन्ही को मिलते है | जिनका SPLSTUDY.COM में रजिस्ट्रेशन है और उनकी आई डी एक्टिवेट है | तो जो 99% लोगों के द्वारा किये गए काम का पैसा है वो भी उन्ही लोगों में बाँट दिया जाता है जिनके एक्टिव सब्सक्राइबर 10 या उससे अधिक है | जिनके एक्टिव सब्सक्राइबर 10 से कम है उनको भी संस्था द्वारा किये गए काम में से प्रॉफिट नहीं मिलता है | इसलिए ऐसे लोगों को कभी ज्यादा पैसे नहीं मिलते है, जिनके एक्टिव सब्सक्राइबर 10 से कम है |
अब जिसके जितने अधिक सब्सक्राइबर होते है, उसके हिस्से में संस्था का प्रॉफिट अधिक आता है और जिसके जितने कम सब्सक्राइबर होते है उसके हिस्से में संस्था का प्रॉफिट भी कम आता है | उसके अलावा भी जिसकी टीम अच्छा काम करती है | उसे ज्यादा पैसे मिलते है और जिसकी टीम कम काम करती है उसको कम पैसे मिलते है |
बहुत लोग ऐसे होते है जो केबल अपना रजिस्ट्रेशन तो कर लेते है, लेकिन उनके नीचे एक भी सब्सक्राइबर नहीं होता है | इसलिए ऐसे लोगों को हर महीने पैसे नहीं मिलते है | फिर वो ऐसे लोग बोलते है की मैंने तो पूरे महीने वीडियो देखी और ब्लॉग भी पढ़े, तो मुझे पैसे क्यों नहीं मिले ? मेरे द्वारा किये गए काम का पैसा किसको मिला ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की आप जितने रूपए का भी काम करते है वो पैसे केबल आपकी इनकम को कैलकुलेट करने के काम में लिए जाते है | जबकि आपके द्वारा किये गए काम का पैसा आपके सीनियर को मिलता है | जिसने आपका रजिस्ट्रेशन अपनी स्पोंसर आई डी से करवाया होता है | और आपको उन लोगों के द्वारा किये गए काम का पैसा मिलता है जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन आपने करवाए होते है |
अगर हर व्यक्ति को उसके द्वारा किये गए काम का पैसा दिया जाएँ तो फिर किसी की भी महीने की इनकम 5 रूपए से अधिक नहीं होगी |
एक भाई साहब ने सवाल पूंछा था की यदि हमारे द्वारा जो काम किया जाता है, उसका पैसा हमारे सीनियर को मिलता है | यदि हम पूरे महीने न वीडियो देखें और न ब्लॉग पढ़ें तो क्या हमारे सीनियर को पैसे नहीं मिलेंगे |
तो इसका जबाब है की आपके सीनियर को तो संस्था पैसे दे देगी, लेकिन उस महीने आपको कुछ भी नहीं मिलेगा | क्योंकि संस्था से इस प्रोग्राम को इस प्रकार बनाया है की कोई भी व्यक्ति संस्था को धोका नहीं दे सकता है | आपके सीनियर को तो इसलिए मिलेगा क्योंकि उसने तो अपना काम किया है | अब आपने अपना काम इसलिए नहीं किया जिससे आपके सीनियर को फायदा न हो जाएँ तो उसका हर्जाना भी आपको ही भुगतना पड़ेगा | जैसे इस महीने आपको 10 हजार रूपए मिले है और फिर आप सोचते है की मुझे तो मेरी टीम के काम करने से पैसे मिलता है | तो मैं काम क्यों करू ? तो आप भी किसी न किसी की टीम में हो | यदि आप अपने सीनियर के लिए काम नहीं करेंगे तो आपकी टीम ने जो भी काम किया होगा | उसमें से आपके सीनियर को पैसे देने के बाद बाकी का पैसा संस्था उन लोगों को बाँट देगी, जिन्होंने काम किया है और आपको उस महीने कुछ भी नहीं मिलेगा |
इसलिए संस्था ने ये नियम बनाया है की महीने की सैलरी केबल उसी को आएगी | जिसने महीने में कम से कम 20 दिन काम किया हो | अगर कोई पूरे महीने में केबल 19 दिन ही काम करता है तो उसको कुछ भी नहीं मिलेगा |
उसके अलावा भी आपकी महीने की इनकम ज्यादा आयगी या कम आएगी ये इस बात पर निर्भर करता है की आपने इस महीने कितने रूपए का काम किया है | अगर आपने ज्यादा रूपए का काम किया है यानी आपने एक महीने में पूरा 5 रूपए का काम किया है तो आपको पूरा पैसा मिलेगा और यदि आप केबल 4 रूपए का काम करते है तो आपको 80% ही मिलेगा और यदि आप केबल 3 रूपए का काम करते है तो आपको 60% मिलेगा और यदि आप 2 रूपए का काम करते है तो आपको 40% मिलेगा और यदि आप केबल 1 रूपए का ही काम पूरे महीने में करते है तो आपको केबल 20% ही मिलेगा | यानि यदि आपको 1 लाख रूपए मिलने वाला था और आपने 5 रूपए की जगह केबल 1 रूपए का ही काम किया है तो फिर आपको एक लाख रूपए की जगह केबल 20 हजार रूपए ही मिलेगा | यानी आपने 4 रूपए का कम काम किया है, जिसकी बजह से आपको 80 हजार रूपए का नुकसान होगा |
आशा करता हूँ, इस पोस्ट से आप बहुत कुछ सीख गए होंगे, ये पोस्ट बहुत अधिक बढ़ी हो गई है, इसलिए आप अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर पढ़ी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए !
अगर आप अब भी नहीं समझे है तो एक बार फिर से समझ लीजिये | हमें हर बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार देना है | और जिन बेरोजगार लोगों को हमने रोजगार दिया है, उनको भी बेरोजगार लोगों को रोजगार ही देना है | इस प्रकार हर बेरोजगार व्यक्ति कम से कम 10 बेरोजगार लोगों को रोजगार देगा तो बड़े ही आराम से 2000 रूपए रोज की कमाई हो जाएगी |
अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप "SPL LIVE LEARNING" YouTube चैनल की विडियो देखकर ले सकते है ||
इस संस्था से जुड़ने के आपको अनेक फायदे मिलते है, उन सभी की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर लिखी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए या फिर आप संस्था के चैनल "SPL LIVE LEARNING" की विडियो देखिये |
अगर आपने अभी तक आपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक करके अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और अपनी आई डी को लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये |
नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए
रोजाना 2 घंटे सीखें, 2 मिनट काम करें और 2 हजार कमाएं।
SPL STUDY में FREE REGISTRATION करवाकर ज्यादा पैसे कमाएं |
आपके सुझाव आपकी पहचान बना सकते हैं।
एक लाख रूपए महिना कैसे कमायें ?
खाली समय में पैसा कमाओं | EARN MONEY IN FREE TIME.
फ्री में संस्था के प्लेटफार्म से 1 लाख रुपए महीना कमायें |
SPL के YouTube चैनल्स के लिए VIDEO का पूरा TITLE सही FORMAT में कैसे लिखें?
SPL STUDY में रिपीट INCOME कैसे मिलती है |
विडियो देखिये :-
SPL की वेबसाइट collegestar.in पर ब्लॉग कैसे लिखें |
मोबाइल पर विडियो देखने का 2 लाख रुपये महिना तक कैसे मिलेगा ।
SPL STUDY से ज्यादा पैसा कैसे कमाये, आपके सभी सवालों के जबाब ।
SPLSTUDY.COM में वीडियो देखने और ब्लॉग पढ़ने की अपनी इनकम कैसे पता करें।।
मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !
मोबाइल से करो ये काम मिलेगा 500 रुपये घंटा !
आपके पास मोबाइल है तो मिलेगा 30 हजार रुपये महिना