आप कितने पैसे कमाएंगे? How much money will you make?

If you like this post, Please Share it.

क्या आपने कभी सोचा है की आप अपने पूरे जीवन में कितने रूपए कमाएंगे | अगर नहीं तो आज हम आपको बताएँगे की आप अपने पूरे जीवन में कितने रूपए कमाएंगे | आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अच्छे से समझ जायेंगे की आप हमेशा गरीब ही रहोगे या अमीर भी बनोगे |

आप कितने पैसे कमाएंगे? How much money will you make?

इस दुनियां में हर व्यक्ति चाहता है की वो अमीर बने, उसके पास नौकर चाकर हो, बड़ा सा घर हो और घूमने के लिए मस्त सी गाड़ी हो | और उसके दोनों तरफ विजय माल्या की तरह मस्त - मस्त सी दो चार कन्याय हो जो रोज उसकी मसाज भी करें | इसके अलावा भी बहुत कुछ होता है जो यहाँ लिखना ठीक नहीं है, क्योंकि आप तो बहुत समझदार हो सब कुछ समझ ही गए होंगे |
लेकिन ये सपना कुछ ही लोगों का पूरा हो पाता है | बाकी के तो सभी लोग कुछ दिन बाद इस सपने को ही भूल जाते है और अपनी जिंदगी को ये समझ कर जीने लगते है कि हमारे तो नसीब में ही कुछ नहीं है | मेरा तो भाग्य ही खराब है | मेरे पास तो अमीर बनने का कोई साधन ही नहीं है | इस दुनियां में ऐसा कोई काम नहीं है जिसे करके मैं भी अमीर बन सकूं | इस प्रकार के फालतू विचारों से अपने दिमाग को संतुष्ट कर लेता है और वही अपनी दो वक्त की रोटी खाकर ही गुजना करता रहता है |

लोग किस कारण से जीवन भर गरीब ही रह जाते है |

आपके लिए ये भी जानना बहुत जरूरी है कि जो लोग जीवन भर गरीबी की जिंदगी जीते है | उसके क्या कारण है और वो लोग किस कारण जीवन भर गरीब रहते है | तो उसका सबसे बड़ा कारण है कि
1. गरीब लोगों को ऐसा लगता है कि जिंदगी बहुत बड़ी है और हमारे पास काम करने के लिए तो पूरा जीवन पड़ा हुआ है | जिसके चलते वो एक - एक दिन करके पूरी जिंदगी को निकाल देते है | 
2. दूसर कारण ये होता है कि गरीब लोगों को काम करना आता है | दूसरों से काम करवाना नहीं आता है | यदि आपको अमीर बनना है तो आपको अपने काम के अलावा अन्य लोगों से काम करवाना भी आना चाहिए जिससे आपके साथ जुड़े हुए लोग जो भी काम करेंगे उसमें से आपको जो एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे वही आपको अमीर बनायेंगे | एक व्यक्ति अपने अकेले के काम से तो केबल अपना पेट ही भर सकता है या अपने बच्चों का पेट भर सकता है | लेकिन कभी अमीर नहीं बन सकता है |
3. गरीब लोग सीखने में अपना फालतू समय खराब नहीं करते है | वो अपने फालतू समय का सही उपयोग फिल्म देखने, नाटक देखने या अपने मोबाइल पर ज्यादा अच्छी वाली फिल्मों को देखने में करते है या ऐसे ही काम करेंगे जिनसे उनके जीवन में इनकम बढ़ने की दूर - दूर तक कोई उम्मीद ही नहीं होगी |
4. गरीब व्यक्ति के अन्दर बिल्कुल भी धेर्य नहीं होता है | वो किसी ऐसे काम को कभी नहीं कर सकता है जिससे उसकी रेगुलर इनकम बन जाएँ | क्योंकि ऐसे काम में शुरू - शुरू में बहुत मेहनत करनी पढ़ती है और बाद में उसी काम की इनकम जीवन भर मिलती है | लेकिन गरीब लोगों का सीधा सिद्धांत होता है | आज मैंने काम किया है तो पूरा पैसा आज ही मिल जाना चाहिए चाहे वो 10% ही क्यों न मिले | इसलिए बाकी का 90% पैसा उसको मिल जाता है जिसके अन्दर धेर्य होता है और वो अमीर बन जाता है |
5. गरीब लोगों को अपने दिमाग कर भरोसा नहीं होता है | इसलिए वो अपनी मेहनत पर ज्यादा भरोसा रखते है | और मेहनत से काम करके कोई व्यक्ति कभी अमीर नहीं बन सकता है | क्योंकि एक व्यक्ति केबल मेहनत से एक व्यक्ति के जितना ही पैसा कमा सकता है | जबकि आप अपने दिमाग से लाखों लोगों के बराबर अकेले पैसे कमा सकते है |
6. गरीब व्यक्ति जरूरत से ज्यादा काम कर देता है | जबकि काम उतना ही करना चाहिए जीतनी जरूरत हो ज्यादा काम करने से कभी - कभी कम पैसे मिलते है |
7. गरीब व्यक्ति अपना कोई भी काम शुरू करेगा तो वो खुद उसकी जानकारी लेकर नहीं कर सकता है | उसको डर रहता है की कोई नुकसान न हो जाएँ | इसलिए वो किसी और व्यक्ति से पहले कन्फर्म करेगा  और जो दूसरा व्यक्ति होता है, उसने भी वो काम कभी किया नहीं होता है लेकिन उसको जरूर बता देगा की ये काम तो बहुत बेकार है | इस काम को भूल कर भी मत करना | यही काम उसने किया था बहुत नुक्सान हुआ था | चाहे वो ऐसे किसी व्यक्ति को जनता तक न हो | फिर उस काम को नहीं करेगा क्योंकि जिससे उसने पूंछा था उसके दिमाग पर उसे पूरा भरोसा होता है | जबकि अमीर हर काम को खुद ही करने की कोशिश करते है चाहे फिर उसमें नुकसान हो या फायदा | किसी काम के दो ही परिणाम निकलते है | आपको उससे फायदा होगा या आपको उससे जानकारी मिलेगी |
8. अमीर बनने का सफ़र बहुत ही कठिन होता है, क्योंकि इस दुनियां में जब आप अमीर बनने की कोशिश करेंगे तो हजारों मुसीबत आपके रास्ते में रुकाबत बनकर आएँगी | यदि आप उन सभी मुसीबतों का सामना करते है और उनको पार करके आगे निकल जाते है तो आप अमीर बन जायेंगे और अगर आप डर कर चुप बैठ जाते है तो फिर आप गरीब के गरीब ही रह जाओगे |

SPL STUDY में FREE REGISTRATION करवाकर ज्यादा पैसे कमाएं |

आप पूरे जीवन में कितना पैसा कमाएंगे ?

हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी ये जानना है कि हम अपने पूरे जीवन में कितना पैसा कमाएंगे | तो ये जानना बहुत ही आसान है | एक व्यक्ति के पास पूरे जीवन में काम करने के लिए केबल 10000 ( दस हजार ) दिन ही होते है | अगर आप हर दिन काम करेंगे तो पूरे जीवन में 10 हजार दिन काम करने का पैसा कमा सकते है | ये 10 हजार दिन आपको आपकी 18 साल की उम्र से लेकर 60 साल की उम्र तक मिलेंगे | आपको आपके जीवन में 10 हजार दिन से ज्यादा दिन पैसे कमाने के कभी नहीं मिलेगे | चाहे कुछ भी जो जाएँ | तो अगर आपने अपना एक दिन भी ऐसा निकाल दिया जिस दिन आपने पैसे नहीं कमायें तो फिर आपको उस दिन के काम का पैसा कभी नहीं मिलेगा | यदि आप किसी दिन ये सोचकर काम नहीं करते है कि इस काम को कल कर लूँगा तो भी आपने अपना एक दिन का नुक्सान कर दिया | क्योंकि जिस काम को आप आज ही कर सकते थे फिर भी आपने आज का दिन बेकार कर दिया | तो समय वापिस कभी नहीं आएगा |

अब जानते है की आप पूरे जीवन में कितने रूपए कमाएंगे | यदि आप प्रति दिन एक एवेरेज के अनुसार 100 रूपए कमाते है | जिसमें किसी दिन ज्यादा या कम हो सकता है या किसी दिन बिलकुल भी नहीं कमाएंगे | इसलिए हमने एक एवेरेज लिया है | यानी आपकी एक दिन की औसत कमाई - 100 रूपए  है तो आप 10 लाख रूपए पूरे जीवन में कमाएंगे | इसी प्रकार -

  1. 10 रूपए है तो 1 लाख रूपए कमाएंगे |
  2. 100 रूपए है तो 10 लाख रूपए कमाएंगे |
  3. 200 रूपए है तो 20 लाख रूपए कमाएंगे |
  4. 500 रूपए है तो 50 लाख रूपए कमाएंगे |
  5. 1000 रूपए है तो 1 करोड़ रूपए कमाएंगे |
  6. 2000 रूपए है तो 2 करोड़ रूपए कमाएंगे |
  7. 10000 रूपए है तो 10 करोड़ रूपए कमाएंगे |

SPL STUDY LIFETIME INCOME CHART यहाँ क्लिक करके देखें 

आपको आज के समय जीवन यापन के अनुसार अपनी जिंदगी जीनी है तो आपको अपने पूरे जीवन में कम से कम 10 करोड़ रूपए की जरूरत पड़ेगी | अब आप खुद ही सोचिये क्या आपके पास ऐसा कोई काम है जिसे करके आप 10 हजार रूपए रोज कमा सकते है | अगर नहीं है तो फिर आप अपने पूरे जीवन में कभी भी अच्छी जिंदगी नही जी पाएंगे | आपने जो सपने देखे है, उन सपनो के साथ आपको समझोता ही करना पड़ेगा |

आप कैसे कमा सकते है 10 करोड़ रूपए ?

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप कभी नहीं कमा सकते है 10 करोड़ रूपए तो ये आपकी बहुत बड़ी भूल है | आज टेक्नोलॉजी का जमाना है | मोबाइल से अगर आप रोजना 2 घंटे भी काम करते है तो भी आपकी रोजना 10 हजार रूपए से ज्यादा की इनकम 10 महीने मेहनत करने के बाद ही हो सकती है और आपको एक भी पैसा इन्वेस्ट भी नहीं करना पड़ेगा | तो चलिए देखते कैसे ?
मैं पिछले 5 साल से स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के साथ काम कर रहा हूँ और आज मेरी प्रति दिन की एवेरेज इनकम लगभग 20 हजार रूपए है | यानि ये संस्था मुझको हर महीने 6 से 7 लाख रूपए देती है | लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि ये संस्था मुझको अपनी जेब से पैसे देती है, बल्कि मैं जितने रूपए का काम करता हूँ, उसमें से संस्था 10% पैसे काट लेती है और बच्चा हुआ 90% पैसा मुझे देती है | तो मेरे काम करने की बजह से हर महीने संस्था को भी 60 से 70 हजार रूपए मिल जाते है | संस्था के पास केबल उसके अपने इनकम प्लेटफार्म है, जिनसे इनकम होती है | कोई भी व्यक्ति अपना टेलेंट दिखाकर पैसे कमा सकता है | मैंने भी वही किया है | अगर मैं जब से इस संस्था के साथ जुड़ा हूँ तब मुझे 6 महीने तक 1 रूपए भी नहीं मिला था | तो संस्था के साथ काम करने के पहले दिन से लेकर आज तक चाहे मैंने किसी दिन काम किया हो या नहीं किया हो | तो भी मेरी हर दिन की एवेरेज इनकम 10 हजार रूपए प्रतिदिन से अधिक है | मैंने जब इस संस्था के साथ काम करना शुरू किया था तब सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी इतना पैसा भी मिल सकता है | मैंने तो ये सोचकर काम किया था की अगर 1000 रूपए रोज भी मिलता रहा तो भी ठीक है | किसी की गुलामी की नौकरी से तो फुर्सत मिलेगी | लेकिन मेरे साथ इतने लोग जुड़ जायेंगे ये मैंने कभी नहीं सोचा था | क्योंकि मैं आज तक किसी व्यक्ति से उसको अपने साथ जोड़ने के लिए नहीं मिला और न किसी से फेस टू फेस मैंने जुड़ने के लिए बोला | मैंने आज तक किसी को फ़ोन करके भी संस्था के साथ जुड़ने के लिए नहीं बोला | मैंने अपना पूरा काम केबल अपने मोबाइल से और कंप्यूटर से ही किया है, वो बात अलग है कि शुरू - शुरू में मैंने बहुत दिन अपने खेतों में बैठकर ही काम किया था | क्योंकि उस समय हमारे घर पर गाँव में नेटवर्क सही नहीं आते थे तो इन्टरनेट नहीं चल पाता था इसलिए एक जगह शहर में किराए पर रूम भी लेना पड़ा था और ये सब तब किया था जब इनकम ही नहीं मिलती थी और घर वाले भी बहुत परेशान करते थे कि दिनभर ये मोबाइल में लगा रहता है कुछ अच्छा काम करों जिससे कुछ इनकम हो, ऐसे मोबाइल से जिंदगी कट जाएगी क्या ? लेकिन हम किसी की सुनने वाले कहाँ थे | क्योंकि हमारे ऊपर तो बहुत बड़ा भूत सवार था ऑनलाइन पैसे कमाने का, इसलिए किसी की बात सुनाई  ही नहीं देती थी | सोच लेते थे जिसको यही नहीं पता हम क्या कर रहे है तो वो तो कुछ भी बोल सकता है | मैंने शुरू - शुरू में एक - एक दिन में 30 - 30 विडियो तक बनाई | लेकिन मैं ईमानदारी से अब भी प्रतिदिन 2 घंटे काम जरूर करता हूँ, चाहे विडियो बनाऊ या ब्लॉग लिखूं | इसलिए कामयाब होने के लिए कभी - कभी बेहरा भी बनना पड़ता है | क्योंकि ये दुनियां कुछ न कुछ बोलती ही रहती है |

रोजाना 2 घंटे सीखें, 2 मिनट काम करें और 2 हजार कमाएं।

मेरे अन्दर 3 टेलेंट है -

हर व्यक्ति के पास कोई न कोई टेलेंट तो होता ही है | यदि हर व्यक्ति अपने टेलेंट का सही प्रयोग करें तो उसको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है | इसलिए मैंने भी अपने अन्दर के 3 टेलेंट को खोज लिया है |

1. मुझे हिंदी बोलना आता है - 

मेरे पहले टेलेंट में मुझे हिंदी बोलना आता है और मैंने अपने पहले टेलेंट से ही सबसे ज्यादा पैसे कमायें है | मैंने पिछले 5 साल में लगभग 11000 वीडियो रिकॉर्ड की जिसमें मैंने अपनी जानकारी लोगों को दी और संस्था ने मेरी वीडियो YouTube पर चलाई | मुझे मेरी पहली लगभग 2000 वीडियो से तो कोई इनकम ही नहीं हुई क्योंकि शुरू - शुरू में मुझे अच्छे विडियो बनाना ही नहीं आता था | इसलिए विडियो पर व्यूज ही नहीं आते थे | लेकिन 6 महीने में जब मैंने हजारों वीडियो बना - बना कर अच्छे वीडियो बनाना सीख लिया तो मुझे विडियो बनाने का पैसा मिलना शुरू हो गया और तब से लेकर आज तक हर महीने लाखों में ही मिलता है | किसी भी नये काम को सीखने में थोडा टाइम तो लगता ही है |

2. मुझे हिंदी लिखना आता है -
 
मेरे अन्दर दूसरा टेलेंट है कि मुझे हिंदी लिखना आता है | जैसे अभी आप जो पढ़ रहे है | ये वेबसाइट संस्था की है और इसपर में अपना हिन्दी लिखने का टेलेंट आपको दिखा रहा हूँ | आप जैसे और भी लोग है जो मेरे टेलेंट को देखेंगे | जितने ज्यादा लोग मेरी इस पोस्ट को पड़ेंगे उतना ही ज्यादा पैसा संस्था को मिलेगा और संस्था उसमें से 10% काटकर 90% मुझको देगी |

3. लोगों को अपने साथ जोड़ने का टेलेंट - 

मेरे अन्दर तीसरा टेलेंट ये है कि मैंने इस संस्था के साथ अब तक लाखों लोगों को जोड़ दिया है और उनका फायदा मुझे भी मिलता है | क्योंकि लाखों लोगों की जोड़ने की बजह से ही तो लाखों रूपए महीने की इनकम होती है | अगर मेरे अन्दर लोगों को जोड़ने का टेलेंट नहीं होता तो मैं किसी भी व्यक्ति को संस्था के प्लेटफार्म से नहीं जोड़ पाता और कोई भी न मेरी वीडियो देखता और न ब्लॉग पोस्ट को पढ़ता तो मेरे पहले दोनों टेलेंट बेकार ही चले जाते और एक भी पैसे की कमाई नहीं होती | क्योंकि इनकम तो केबल तभी होती है, जब लोग हमारी विडियो देखते है या ब्लॉग पोस्ट को पढ़ते है |

अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो आपने बताया ही नहीं कि लोगो को कैसे जोड़ा | आपको बता दूं लोगों को जोड़ने के लिए मैंने किसी नए टेलेंट का प्रयोग नहीं किया है | जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है कि मेरे अन्दर केबल 3 ही टेलेंट है | तो लोगों को जोड़ने का काम मेरे पहले 2 टेलेंट ने ही किया है | मैंने तो बस एक काम किया कि अपना काम रोजाना किया | इसमें प्रति दिन काम करना बहुत ही महत्वपूर्ण है | यदि आप एक दिन काम नहीं करते है तो आपकी 3 दिन की इनकम कम हो जाती है | और अगर प्रतिदिन काम करते है तो हर दिन आपकी इनकम डबल होती जाती है | ऑनलाइन इनकम को समझना बहुत मुश्किल होता है जैसे अगर आप एक महीने में 10 दिन काम करते है तो आपकी इनकम केबल 10 पैसे ही होगी और यदि 20 दिन काम करते है तो आपकी इनकम 10 रूपए होगी और अगर आप 30 दिन काम करेंगे तो आपकी इनकम 10 हजार रूपये होगी |

( पूरे महीने की इनकम का चार्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये )


क्योंकि मैं ये अच्छी तरीके से जनता हूँ, कि जो काम में आज कर रहा हूँ वो ऐसा काम है, जिसका पैसा मुझे जीवन भर मिलने वाला है | इसलिए आज नहीं तो कल इस काम का पैसा मुझे मिलेगा ही | इसलिए में कभी भी अपने काम की छुट्टी नहीं करता हूँ |
मेरा काम ही ये है, रोजाना अपना काम पूरी लगन और ईमानदारी से करना |
बाकी उससे क्या इनकम होती है वो तो तभी पता चलेगी जब इनकम मिलेगी | अगर मेरे द्वारा किया गया काम अच्छा होगा तो मुझे इनकम भी अच्छी मिलेगी और अगर मैंने कोई काम उल्टा सीधा या जल्दबाजी में किया होगा तो मुझे कुछ नहीं मिलेगा |

अगर आपको भी हर दिन अच्छी इनकम करनी है तो इसी वेबसाइट पर और भी पोस्ट है, जिनको अगर आप अच्छे से पढ़ते है तो आज से ही अच्छी इनकम करना शुरू कर सकते है | लेकिन मेरी एक बात ध्यान रखना ये संस्था फ्री में किसी को भी पैसे नहीं देती है | अगर आप काम करेंगे तो उससे इनकम होगी और जो इनकम होगी वही संस्था आपको देगी | अगर आप काम करेंगे तो पैसे जीवन भर गारंटी के साथ मिलेंगे | अब आपकी पूरी इनकम केबल और केबल आपके ही हाथ में है, आप चाहो तो रोजाना 1 लाख रूपए कमाओ या कुछ भी मत कमाओ | अब आपके मन में एक सवाल जरूर आरहा होगा की आपने कभी एक दिन में एक लाख रूपए कमायें है तो मेरी इस संस्था से एक दिन की अधिकतम इनकम लगभग 8 लाख रूपए है | ये इनकम सिर्फ एक विडियो से हुई थी जो एक दिन वायरल हो गयी थी | बाकी एक लाख से ज्यादा तो पिछले 5 साल में कितने दिन कमाया है उसकी गिनती भी मुझे नहीं पता है |

रोजाना 2 घंटे सीखें, 2 मिनट काम करें और 2 हजार कमाएं।

अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप "SPL LIVE LEARNING" YouTube चैनल की विडियो देखकर ले सकते है ||

इस संस्था से जुड़ने के आपको अनेक फायदे मिलते है, उन सभी की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर लिखी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए या फिर आप संस्था के चैनल "SPL LIVE LEARNING" की विडियो देखिये |

अगर आपने अभी तक आपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक करके अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और अपनी आई डी को लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये |

SPLCASH Registration

SPL STUDY Registration

SPLCASH INCOME PLAN

SPL STUDY INCOME PLAN

नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए 

रोजाना 2 घंटे सीखें, 2 मिनट काम करें और 2 हजार कमाएं।

SPL STUDY में FREE REGISTRATION करवाकर ज्यादा पैसे कमाएं |

आपके सुझाव आपकी पहचान बना सकते हैं।

एक लाख रूपए महिना कैसे कमायें ?

खाली समय में पैसा कमाओं | EARN MONEY IN FREE TIME.

फ्री में संस्था के प्लेटफार्म से 1 लाख रुपए महीना कमायें | 

बेरोजगारी कैसे दूर करें ?

 SPL के YouTube चैनल्स के लिए VIDEO का पूरा TITLE सही FORMAT में कैसे लिखें? 

SPL STUDY में रिपीट INCOME कैसे मिलती है |

विडियो देखिये :-

SPL की वेबसाइट collegestar.in पर ब्लॉग कैसे लिखें |

मोबाइल पर विडियो देखने का 2 लाख रुपये महिना तक कैसे मिलेगा ।

SPL STUDY से ज्यादा पैसा कैसे कमाये, आपके सभी सवालों के जबाब ।

SPLSTUDY.COM में वीडियो देखने और ब्लॉग पढ़ने की अपनी इनकम कैसे पता करें।।

मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !

मोबाइल से करो ये काम मिलेगा 500 रुपये घंटा ! 

आपके पास मोबाइल है तो मिलेगा 30 हजार रुपये महिना

.

Comments (5)

The other day, while I was at work, my sister stole my apple ipad and tested to see if it can survive a twenty five foot drop, just so she can be a youtube sensation. My apple ipad is now broken and she has 83 views. I know this is totally off topic but I had to share it with someone! dark web market https://mydarknetmarketsurl.com

Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.

Garibo ka mashing hai S.P Sirji. Namaste

what would happen if a woman took viagra Tetracaine, the 2 diethylaminoethyl ester of 4 butylaminobenzoic acid 2

Do you mind if I quote a few of your posts as long as I provide credit and sources back to your webpage? My blog site is in the very same area of interest as yours and my visitors would definitely benefit from some of the information you present here. Please let me know if this alright with you. Regards! darkmarket https://mydarkmarket.com


.

Leave Comments