प्रत्येक व्यक्ति के पास बुद्धि है, लेकिन हर व्यक्ति अमीर क्यों नहीं है? Every person has intelligence, but why is not every person rich?

If you like this post, Please Share it.

इस दुनियां में पैसे कमाने के 2 ही तरीके है | पहला - मेहनत करके आप पैसे कमा सकते है और दूसरा तरीका है की आप अपनी बुद्धि यानी दिमाग का प्रयोग करके पैसे कमा सकते है | तो आज की इस पोस्ट में हम यही देखेंगे की आप कैसे ज्यादा पैसे कमा सकते है ? क्योंकि मेहनत तो हर व्यक्ति नहीं कर सकता है | क्योंकि उसके लिए हर व्यक्ति का शरीर अच्छा होना चाहिए, लेकिन बुद्धि तो सभी के पास है | तो फिर हर व्यक्ति अमीर क्यों नहीं है ?
 

प्रत्येक व्यक्ति के पास बुद्धि है, लेकिन हर व्यक्ति अमीर क्यों नहीं है? Every person has intelligence, but why is not every person rich?

 

अगर आपको लगता है की आप भी एक इंसान ही है तो फिर आपको अमीर बनाने से किसी का बाप भी नहीं रोक सकता है | और अगर आपको ऐसा लगता है की आप इंसान नहीं है तो फिर किसी का बाप भी आपको अमीर नहीं बना सकता है |
याद रखिये केबल ये दो बातें ही आपको अमीर और गरीब बनाती है | देखिये, जिंदगी आपकी है, आप अमीर बनों या गरीब रहो, इससे मेरे ऊपर या किसी और के ऊपर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है | मैं आपको ये जो जानकारी दे रहा हूँ वो इसलिए नहीं दे रहा हूँ की आप इस जानकारी को लेकर अमीर बन जायेंगे | क्योंकि ये बात में अच्छे से जनता हूँ कि इस पोस्ट में जो मैं जानकारी दूंगा उसको 99% लोग पढ़ने के बाद भूल जायेंगे | अब 100 में से कोई एक व्यक्ति ही मेरी बातों को फॉलो करेगा तो वही अमीर बनेगा | अमीर बनने के लिए हमें केबल अपनी बुद्धि का सही प्रयोग करना पड़ता है |

बुद्धि का प्रयोग कैसे करें ?

कुछ लोगों को तो ये भी नहीं पता होगा की बुद्धि किसे कहते है ? अगर आप इस पोस्ट को पढ़ पा रहे है तो आपके अन्दर बहुत ज्यादा बुद्धि है | बुद्धि की बजह से ही हम कोई भी काम कर पाते है | अगर हमारे अन्दर बुद्धि नहीं होगी तो हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे | क्योंकि हमारा शरीर जो कुछ भी करता है | उसके लिए हमें सभी आदेश हमारी बुद्धि यानी दिमाग से आते है और उसके बाद ही कुछ होता है | तो आप अपनी बुद्धि का प्रयोग तो रोज करते ही है | जो भी काम आप रोज करते है वो काम भी आपने कभी न कभी सीखेंगे होंगे | जिसकी बजह से अभी आप वो सभी काम कर लेते है | हमारी बुद्धि की बस यही एक कमी है | क्योंकि हमें कोई भी काम करने के लिए उस काम को करना सीखना पड़ता है | और अगर कोई काम एक बार आपकी बुद्धि में फीड हो गया तो फिर आपके लिए वो काम खेल जैसा हो जाता है |
जैसे अभी मैं ये ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हूँ | लेकिन आज से 5 साल पहले ब्लॉग लिखना नहीं आता था | क्योंकि मैं अभिमन्यु नहीं हूँ न, जो अपनी माँ के पेट से सीख कर पैदा होता | मेरे से पहले मेरे पूरे परिवार में कभी किसी और ने भी ब्लॉग नहीं लिखा जो मुझे बता देता | इसलिए मुझे ब्लॉग लिखकर पैसे कमाने थे तो ब्लॉग लिखना सीखना पड़ा | इसको सीखने में मुझे लगभग 3 महीने लग गएँ |
ब्लॉग लिखना तो में 2 दिन में ही सीख गया था | लेकिन 88 दिन इस बात को सीखने में लग गए कि ब्लॉग लिखते समय कौन - कौन सी गलती नहीं करनी है | वर्ना पैसा नहीं मिलेंगे | लेकिन लोग चाहते है कि कोई 10 मिनट में ही Whatsapp पर या फ़ोन पर ही उनको सब कुछ सीखा दे तो ऐसा नहीं हो सकता है |
जब कोई नया - नया व्यक्ति ब्लॉग लिखना शुरू करता है तो वो दुसरे लोगों की वेबसाइट से कॉपी करके या पढ़कर अपनी वेबसाइट पर लिख देता है | तो इसे ब्लॉग लिखना नहीं बोलते है | इसको चोरी करना बोलते है और चोरों को पैसे नहीं मिलते है | शुरू - शुर में यही गलती हम करते थे | फिर कुल मिलकर 3 महीने में हमें ये पता चल गया कि जब हम अपनी जानकारी लोगों तक पहुचाते है तभी हमें पैसा मिलता है | किसी और की लिखी हुई चीजों को चोरी करके हम अपनी वेबसाइट पर लिख देंगे तो उससे हमें कुछ मिलने वाला नहीं है | तब से लेकर आज तक कभी किसी वेबसाइट से जानकरी लेने की जरूरत नहीं पड़ी | बस अपनी उगलियाँ अपने आप ही चलती रहती है | आप खुद देख लेना इस वेबसाइट पर मेरे द्वारा लिखी हुई हजारों पोस्ट है | उनमें से एक भी ऐसी पोस्ट आपको नहीं मिलेगी जो कहीं से चुरा कर लिखी हो |
तो अब आप समझ गए होंगे की बुद्धि का प्रयोग कैसे करते है |

मेहनत से प्रॉफिट ज्यादा और कमाई कम होती है ?

अब आप सोच रहे होंगे की जब बुद्धि से ज्यादा इनकम होती है तो फिर लोग मेहनत क्यों करते है | उसका सबसे बड़ा कारण है कि मेहनत करने से प्रॉफिट ज्यादा होता है | लेकिन कमाई ज्यादा नहीं होती है | जैसे अगर में एक दिन मजदूरी करने जाता हूँ तो मुझे एक दिन काम करने का ही 500 रूपए मिलेगा | लेकिन अगर में एक दिन में एक ब्लॉग पोस्ट लिखता हूँ तो मुझे उस दिन कुछ भी नहीं मिलेगा | क्योंकि पूरा दिन तो ब्लॉग पोस्ट लिखने में ही चला जायेगा | तो प्रॉफिट किसमें ज्यादा हुआ | जाहिर ही बात है, मेहनत के काम में जिसमें एक दिन में ही 500 रूपए मिल रहे है | अगर आप हर दिन 500 कमाएंगे तो एक महीने में 15 हजार रूपए कमा लेंगे | लेकिन यदि में पूरे महीने ब्लॉग लिखूंगा तो मुझे एक ब्लॉग से एक दिन में लगभग 100 रूपए की कमाई ही होगी | अगर में इसे पूरे महीने की जोड़ता हूँ तो टोटल इनकम 90 हजार रूपए की ही होगी | अब 90 हजार रूपए एक महीने में कमाने के लिए पहले आपको 90 दिन ब्लॉग लिखना सीखना पड़ेगा | जिसमें आपको कुछ मिलेगा भी नहीं | इसलिए लोगों को लगता है की इसमें कोई प्रॉफिट नहीं है और वो ज्यादा प्रॉफिट के लिए जीवन भर मजदूरी करते रहते है |

झूठी शान इंसान को गरीब बना देती है ?

हमारे देश में लोगों की गरीबी का सबसे बड़ा कारण है झूठी शान | जिसको दिखाने के चक्कर में इन्सान गरीब रह जाता है | मानकर चलिए मुझे 1 लाख रूपए की जरूरत है | तो मैं ये 2 तरीके से इकठ्ठा कर सकता हूँ | पहला कि मैं किसी से कर्ज लेलू और दूसरा कि मैं लोगों से मदद लेलू यानी भीख मांग लूं | अगर मैं पहले तरीके से पैसे लेता हूँ तो मेरे ऊपर 1 लाख रूपए का कर्ज हो जायेगा | जिसे चुकाते - चुकाते ही मेरी जिंदगी निकल जाएगी | लेकिन अगर में दुसरे तरीके का प्रयोग करता हूँ कि लोगों से मदद लूं यानी भीख मांग लूं तो मेरे ऊपर कोई कर्ज नहीं होगा लेकिन मेरी शान कम हो जाएगी | अब जिन लोगों के पास कोई इज्जत ही नहीं होती है वो दुसरे वाले काम को कभी नहीं करेंगे | इसलिए गरीब लोग अपनी झूठी शान को बचाने के लिए कर्ज ले लेते है फिर उसी को पूरी जिंदगी चुकाते रहते है |
जब हमारे देश का प्रधान मंत्री भीख मांग सकता है | नेता और अभिनेता भीख मांग सकते है | बड़े से बड़ा करोड़ पति भीख मांग सकता है | जब उनकी शान कम नहीं हुई तो हमारी कैसे कम हो जाएगी |

अब आप बोलेगे की आपको बोला जाएँ भीख मांगने के लिए तो आप मान लेंगे | तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैंने इस संस्था "स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाईजेशन" की शुरुआत ही 10 लाख लोगों से भीख मांगने के बाद ही की भी | तो मैं तो जन्म जात मथुरा - वृन्दावन का भीखारी हूँ | अगर आपको भीख देनी हो तो ये 8882981888 हमारी संस्था का नंबर है | इस नंबर पर आप कैसे भी भीक या दान दे सकते हो, जो आपकी इच्छा हो कम से कम 1 रूपए तो दे ही देना, जिससे कभी मेरे समाने आओ तो ये बोल सको की कि ज्यादा मत बोल हमारे दिए पैसो से ही ये संस्था चल रही है, जिससे आपको कहने में अच्छा लगे और मुझे सुनने में  | आपके द्वारा दी गयी भीख या दान के लिए हम और हमारी पूरी संस्था आपकी आभारी रहेगी |

भीख की तागत इतनी होती है मैंने कभी सोचा भी नहीं था ?

मुझे पता है, आप इस भीख को हल्के में ले रहे होंगे | लेकिन जब आपको इसकी तागत का पता चलेगा तो होश उड़ जायेंगे | जब मैंने इस NGO की शुरूआत की थी तो मेरे जो जानने वाले थे या जिन लोगों को भी मैं बताता था वो सभी मेरे ऊपर हँसते थे | बोलते थे तुमें पता भी है | NGO चलाने के लिए कितने पैसे की जरूरत पड़ेगी | कहाँ से लाओगे इतना पैसा | कभी रेलवे स्टेशन के बाहर दान पात्र लेकर जो लोग खड़े होते है जो भीख यानी दान मांगते है वो लोग NGO वाले ही होते है | वो लोग पूरे देश भर से पैसे मांगते है तब जाकर NGO चलता है | और मेरा जबाब होता था तो जब सभी NGO दान, चंदा और भीक से ही चलते है तो हम भी मागेंगे | जो काम जिस तरीके से होता है उसी तरीके से करेंगे | एक हमारी मीटिंग में से एक बड़े भाई शाहब बोले पहले आप 10 लोगों से ही पैसे लेकर दिखा दो |
बस यही बात हमारे दिमाग पर चढ़ गयी थी | हमने अपने सभी सहयोगियों के सामने बोल दिया था की अब NGO की स्थापना तभी होगी जब 10 नहीं 10 लाख लोग से हम पैसे ले लेंगे |

लोग फिर भी हमारी मजाक बनाने लगे | कि "न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी" | हमने इसका भी जबाब दिया था | कि हम उन लोगों में से नहीं है जो नौ मन तेल इकठ्ठा करने के डर से राधा का नाच देखना ही छोड़ दें | हम नों मन नहीं बल्कि 18 मन तेल रोज इकठ्ठा करेंगे और राधा रोज नाचेगी भी और पैर दबाकर सुलायेगी भी | ऐसा नहीं है की लोगों के सवाल जबाब यही ख़त्म हो गये | इसके बाद जिन लोगों के NGO रजिस्टर है उनको तो कोई पैसा देता नहीं है | तुमें बिना रजिस्टर कराएँ ही 10 लाख लोग पैसे दे देंगे | बात उनकी भी सही है | लेकिन फर्क इतना था की वो अपनी बुद्धि से सोचकर बोल रहे थे और हम अपनी बुद्धि से |  फिर क्या था अपनी जान पहचान वाले लोगों से ही लेना शुरू कर दिया | सीधा बोलते थे NGO बना रहे है पैसे दो, और हमने इस प्रकार 1 रूपए प्रति व्यक्ति से लेकर 1 लाख रूपए प्रति व्यक्ति तक लिया | 10 लाख लोगों से पैसे लेने में हमें 2 साल लगे | अब आप खुद हिसाब लगा लेना की 10 लाख लोगों ने कम से कम कितने रूपए दिए होंगे | 2015 से प्लानिंग शुरू की और 2016 से लोगों से पैसे लेना शुरू किया और 2018 में अपनी संस्था "स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन" को भारत सरकार से मान्यत दिलवा दी | और देखों जो लोग भी आज संस्था के साथ जुड़कर काम कर रहे है वो हर महीने लाखों रूपए कमाते है और कुछ लोग ऐसे भी है जो अभी भी इंतजार कर रहे है | कि कहीं संस्था भाग न जाएँ | जैसे की संस्था ने किसी के बाप से कोई कर्ज ले रखा है | जिसे लेकर भागेगी | संस्था का सीधा हिसाब है, संस्था ने करोड़ों रूपए खर्च करके आपको प्लेटफार्म बनाकर दे दिया है | अब आप इसका प्रयोग करो और पैसे कमाओं | आप काम करोगे तो पैसे भी कमेंगे और जब पैसे कमेंगे तभी आपको मिलेंगे |


तो अगर इन्सान के अन्दर बुद्धि है और उसका अगर सही से प्रयोग किया जाएँ तो इस दुनियां में पैसे की कमी नहीं है | 150 करोड़ लोगों का देश है अपना अगर हर व्यक्ति से आप 1 -1 रूपए का भी अपना फायदा करा सकते है तो भी आप 150 करोड़ रूपए के मालिक बन जायेंगे | 
 घर बैठे मोबाइल से ही हर व्यक्ति केबल 2 घंटे रोज भी काम करता है तब भी कम से कम 2000 रूपए रोज कमा सकता है | काम करने की पूरी जानकारी भी इसी वेबसाइट पर दी हुई है | अब लोग वेबसाइट से तो जानकारी लेते नहीं है | फालतू की कॉल और Whatsapp करते रहते है कि "सर मैं काम करना चाहता हूँ | बताओ क्या करना है ?" जिनको पैसे की जरूरत होती है वो पूछते नहीं है | वो तो डायरेक्ट वेबसाइट से जानकारी लेकर अपना काम शुरू कर देते है और रोज पैसे कमाते है |

अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप "SPL LIVE LEARNING" YouTube चैनल की विडियो देखकर ले सकते है ||

इस संस्था से जुड़ने के आपको अनेक फायदे मिलते है, उन सभी की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर लिखी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए या फिर आप संस्था के चैनल "SPL LIVE LEARNING" की विडियो देखिये |

अगर आपने अभी तक आपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक करके अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और अपनी आई डी को लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये |

SPLCASH Registration

SPL STUDY Registration

SPLCASH INCOME PLAN

SPL STUDY INCOME PLAN

नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़िए 

रोजाना 2 घंटे सीखें, 2 मिनट काम करें और 2 हजार कमाएं।

SPL STUDY में FREE REGISTRATION करवाकर ज्यादा पैसे कमाएं |

आपके सुझाव आपकी पहचान बना सकते हैं।

एक लाख रूपए महिना कैसे कमायें ?

खाली समय में पैसा कमाओं | EARN MONEY IN FREE TIME.

फ्री में संस्था के प्लेटफार्म से 1 लाख रुपए महीना कमायें | 

बेरोजगारी कैसे दूर करें ?

 SPL के YouTube चैनल्स के लिए VIDEO का पूरा TITLE सही FORMAT में कैसे लिखें? 

SPL STUDY में रिपीट INCOME कैसे मिलती है |

विडियो देखिये :-

SPL की वेबसाइट collegestar.in पर ब्लॉग कैसे लिखें |

मोबाइल पर विडियो देखने का 2 लाख रुपये महिना तक कैसे मिलेगा ।

SPL STUDY से ज्यादा पैसा कैसे कमाये, आपके सभी सवालों के जबाब ।

SPLSTUDY.COM में वीडियो देखने और ब्लॉग पढ़ने की अपनी इनकम कैसे पता करें।।

मेहनत करोगे तो गरीब ही रहोगे ! अब ऐसे कमाओं खूब पैसा !

मोबाइल से करो ये काम मिलेगा 500 रुपये घंटा ! 

आपके पास मोबाइल है तो मिलेगा 30 हजार रुपये महिना

.

Comments (5)

Terrific info. Thank you! affordable essay writing service best custom essay writing service best cv writing service uk 2019 best essay writing service 2017 reddit websites that write papers for you essay writer website write my college paper papers writers cheapest custom writing https://domyhomeworkformecheap.com

Incredible a good deal of awesome information. writing a personal essay essay writing service turnitin pro essay writing service reviews essay writing service feedback

You stated this fantastically! pay for paper writing pay someone to write your paper custom essay order argumentative essays for sale writing services for college papers best computer college paper writing service term paper writing services reviews reddit best paper writing service how to write better essays https://buycheapessaysonline.com

Regards. Quite a lot of data! where can i buy essay pay to do my essay how much to pay someone to write an essay argumentative essay order

Regards! Numerous posts! college paper writing services graduate level paper writing service united states based term paper writing service paper writing service reviews college essay helper help with writing an essay college essay writing help help with essay papers dissatation https://customthesiswritingservice.com


.

Leave Comments